AIIMS Recruitment 2024: Apply Now for Nursing Officer, Last Date & How to Apply?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AIIMS Recruitment 2024:- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET)-7 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है. बेसब्री से AIIMS NORCET 7 Online Form 2024 का इन्तेजार कर रहे सभी उम्मीदवार अब इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने 01 अगस्त 2024 से नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET)-7 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. rrp.aiimsexams.ac.in पर जाकर सभी इच्छुक उम्मीदवार AIIMS Recruitment 2024 के लिए 21 अगस्त तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

AIIMS NORCET 7 2024 के लिए अप्लाई कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में निचे साझा किया गया है. साथ हीं फॉर्म अप्लाई करने के लिए क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, ताकि इच्छुक और योग्य सभी उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले तक अपना फॉर्म भर सकें.

आप AIIMS Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने से पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा जारी ऑफिसियल AIIMS NORCET 7 2024 Notification को पढ़ सकते हैं, जिसका लिंक निचे मिल जायेगा.

AIIMS Recruitment 2024

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) द्वारा नर्सिंग ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने के लिए बंपर भर्तियाँ निकाली गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार ये भर्तियाँ देश के 15 एम्स संस्थानों में होगी. इस भर्ती के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ऑफिसियल पोर्टल पर 01 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है, इच्छुक सभी उम्मीदवार rrp.aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

आपको बता दें AIIMS Recruitment 2024, AIIMS Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET)-7 के लिए आवेदन फॉर्म जमा लेने के बाद 22 से 24 अगस्त 2024 तक आवेदन फॉर्म सुधार विंडो खुली रहेगी. और आवेदन की स्थिति और छवि/अन्य कमियों में सुधार 30 अगस्त से 2 सितंबर 2024 तक किया जा सकता है.

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 – Highlights

आर्टिकल का नामAIIMS Recruitment 2024
बोर्ड का नामAll India Institute of Medical Sciences (AIIMS)
पोस्ट नामNursing Officer (NO)
रिक्तियों की संख्याVarious
परीक्षा का नाम Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET)-7
आवेदन शुरू होने की तिथि01 August 2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
भर्ती नोटिफिकेशनAvailable Now
आवेदन की अंतिम तिथि 21 August 2024
केटेगरी Sarkari Naukri
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.aiimsexams.ac.in/

AIIMS Nursing Officer NORCE 7 Notification 2024

AIIMS New Delhi और अन्य एम्स के लिए संबंधित संस्थानों में उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार ग्रुप-बी, वेतन मैट्रिक्स पूर्व-संशोधित वेतन बैंड-2 रु.9300- 34800 के साथ रु.4600/- के ग्रेड वेतन में लेवल 07 पर नर्सिंग अधिकारी पदों की भर्ती के लिए नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET)-7 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं.

AIIMS Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET)-7 के लिए आप सभी उम्मीदवार 01 अगस्त से लेकर 21 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन के माध्यम से आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

AIIMS Nursing Officer NORCET 7 Eligibility Criteria

यदि आप AIIMS Nursing Officer Recruitment NORCET 7 2024 Online Apply करना चाहते हैं तो AIIMS NORCET 7 Eligibility Criteria चेक करें, जो निम्नलिखित है. –

AIIMS NORCET 7 Educational Qualifications :-

  • भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. (ऑनर्स) नर्सिंग/बी.एस.सी. नर्सिंग OR
  • भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. (पोस्ट-सर्टिफिकेट)/पोस्ट-बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग.
  • राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत

OR

  • भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड या परिषद से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा
  • राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत.
  • सभी भाग लेने वाले एम्स के लिए लागू ऊपर उल्लिखित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में दो साल का अनुभव.

AIIMS NORCET 7 Age Limit :-

  • AIIMS Nursing Officer Recruitment NORCET 7 2024 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. (संबंधित संस्थानों/अस्पतालों के भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट के अधीन सामान्य शर्तों में दी गई छूट के विवरण के अनुसार.)

AIIMS NORCET 7 Notification

AIIMS Nursing Officer

AIIMS Nursing Officer Recruitment NORCET 7 Application Fee

  • General/OBC Candidates – Rs.3000/-
  • SC/ST Candidates/EWS – Rs.2400/-
  • Persons with Disabilities – Exempted
  • Payment Mode – Online (Debit Card/ Credit Card/ Net Banking)

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 Important Dates

EventsDates
Online application start date01.08.2024
Online application last date21.08.2024
Window for Correction /Edit in Registration form (if any)22.08.2024 to 24.08.2024
Status of Registration and last date of correction of rejected Images/other
deficiencies
30.08.2024 to 02.09.2024
Information about city of Examination CentreOne week before the Examination
Admit card release dateOne week before the Examination
Date of online CBT for Stage I Examination)15 September 2024
Date of Stage II Examination04 October 2024

How to Apply Online for AIIMS NORCET 7 Recruitment 2024?

यदि आप AIIMS Nursing Officer NORCET 7 Online Form 2024 भरना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले संस्थान के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. – https://www.aiimsexams.ac.in/
  • होम पेज से Recruitments टैब पर क्लिक करें.
  • अगले पेज से आपको Faculty Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET) के लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET-7) के सामने View Details ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद Login to Apply के ऑप्शन पर क्लिक करके आप आवेदन कर सकते हैं.
  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्टर करके अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा.
  • इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल के जरिये पोर्टल में लॉगिन करना है, और अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा.
  • आवेदन फॉर्म भरकर मांगी गयी सभी आवश्यक द्कोउमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान सभी को ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
  • अंत में फॉर्म को Submit कर देना है, और भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकल लेना है.

AIIMS Recruitment Apply Online

AIIMS NORCET 7 Apply OnlineClick Here
AIIMS NORCET 7 Official NotificationDownload PDF
AIIMS NORCET 7 NoticeClick Here
Join Telegram GroupClick Here>>
Official WebsiteAIIMS

Conclusion

अपने इस आर्टिकल में AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट साझा किया है, ताकि AIIMS Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET-7) का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे सभी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें. यदि आपके पास AIIMS नर्सिंग भर्ती से संबंधित कोई प्रश्न है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछें.

FAQ’s AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024

Q. AIIMS Nursing Officer Recruitment NORCET 7 के लिए अप्लाई कैसे करें?

यदि आप एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो https://rrp.aiimsexams.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Q. AIIMS NORCET 7 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

आप AIIMS NORCET 7 के लिए ऑफिसियल पोर्टल पर 21 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Q AIIMS NORCET 7 के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

  • General/OBC Candidates – Rs.3000/-
  • SC/ST Candidates/EWS – Rs.2400/-

Q AIIMS ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

https://www.aiimsexams.ac.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! AllJobsFind.In वेबसाइट पर शिक्षा से जुड़ी सभी लेटेस्ट जानकारी हिंदी में सबसे पहले उपलब्ध कराई जाती है जैसे सरकारी नौकरी, सरकारी परीक्षा, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजनाएं और यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी। इस वेबसाइट का उद्देश्य शिक्षा से जुड़ी सही खबरें आप सभी तक पहुंचाना है।

Leave a Comment